मैं भी चाहती हूँ
ईश्वर के साथ
लूडो खेलना
मेरी प्रबल इच्छा है
उनके साथ
ड्यूएट गाना,
मेरी लिस्ट
विशालकाय है
और मेरी क़िस्मत
का कद अजन्मा,
मेरी तलाश जारी है
मेरे लिए ईश्वर अभी
मरीचिका है
जो अपने होने का भ्रम
पैदा करता है,पर
मेरे ग्रीवा को तर नही करता____
6 comments:
बहुत खूब .. पर इश्वर तो ऐसे ही करेगा ...खुद को ही उसे मानना होगा और खेलना होगा ...
बहुत धन्यवाद 🙏
बहुत सुन्दर
इस बेहतरीन लिखावट के लिए हृदय से आभार Appsguruji(जाने हिंदी में ढेरो mobile apps और internet से जुडी जानकारी )
उम्दा लिखावट ऐसी लाइने बहुत कम पढने के लिए मिलती है धन्यवाद् (सिर्फ आधार और पैनकार्ड से लिजिये तुरंत घर बैठे लोन)
ऐसी पोस्ट बहुत कम पढ़ने मिलती हैं। धन्यवाद (WithOut Document, Loan Apply online वो भी घर बैठे )
Post a Comment