सत्य प्रेम के जो हैं रूप उन्हीं से छाँव.. उन्हीं से धुप. Powered by Blogger.
RSS

ऐ ख़ुदा अब तूं ही बता

जाने कबसे तरस रहें थे देखने को तेरी सूरत
नैनों से आज अश्क बह निकलें देख तेरी मूरत
जितने क़रीब थे हम उससे ज्यादा दूर हुए
वक़्त के हाथों देखो कैसे हम मज़बूर हुए
सोचा ना था ये कभी रूठ जायेगी हँसी
हो जायेंगे हम जुदा रोयेगी बेबसी
क्या मैंने ज़ुल्म किया है क्यूँ मुझे मिली सज़ा
जाना था जो दूर मुझसे क्यूँ तूं मुझको मिला
तेरी राहों में अब ना आयेंगे
यूँही रो रो मर जायेंगे
तुझे होगी ना ख़बर
पर देखेगा वो ख़ुदा
हर साँस तुझको याद करे
धड़कन हर पल नाम तेरा ले
दिन को ना चैन आये
रात को रतजगा
क्यूँ मिली मुझे सज़ा
ऐ खुदा अब तूं ही बता
तूं ही बता।।।।।।।

  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • RSS

5 comments:

निभा said...

शुक्रिया आपका पसंद करने हेतु ........

निभा said...

आभार सर।।।।।

दिगम्बर नासवा said...

उसके खेल निराले होते हैं ... पर प्रेम हैजो रहता है हमेशा दिल में ...

dr.mahendrag said...

खूबसूरत प्रस्तुति निभाजी

निभा said...

शुक्रिया............

Post a Comment