सत्य प्रेम के जो हैं रूप उन्हीं से छाँव.. उन्हीं से धुप. Powered by Blogger.
RSS

उलझी हुई है जिंदगी

उलझी सी रहती जिंदगी 
रिश्तें रूपी जालों में 
ये किया नही वो हुआ नहीं 
गुम रहती ख्यालों में 
वक़्त भी क्या क्या रंग दिखाए 
पल में हँसाए पल में रुलाये 
जिंदगी को अपनी ऊँगली पे नचाये 
कहते हैं खुबसूरत है जिंदगी 
जो झांको इसके दिल में 
बड़ी उलझी सी है जिंदगी 
रिश्तें रूपी जालों में 
फसी सी है जिंदगी 
कहने को कुछ भी कहें 
जीना है अपनों के लिए 
मूल मंत्र ये जिंदगी 
कोई नही सोचता ओरों के लिए 
जीतें सभी अपनों के लिए 
अपनी जिंदगी 
रिश्तें रूपी जालों में 
कभी फ़स जाती है तो 
कभी फसा देतें है हम जिंदगी 
उलझी हुई है जिंदगी 
उलझा देतें हम जिंदगी 

  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • RSS

7 comments:

निभा said...

आभार सर ..........

मन के - मनके said...

जिंदगी उलझन तो है मगर है बहुत खूबसूरत.

Vaanbhatt said...

अत्यंत सुन्दर प्रस्तुति...

निभा said...

शुक्रिया ................

mukesh sharma said...

सुँदर... नमन...

mukesh sharma said...

सुँदर... नमन...

अनिता said...

उलझी सी रहती है ये जिंदगी,
रिश्तें रूपी भवरों में।।
ये किया नही वो हुआ नहीं,
गुम रहती है ये ख्यालों में।।
वक़्त भी क्या क्या रंग दिखाता है मुझको यहाँ,
पल में हँसाता और पल में रुलाता मुझको यहाँ।।
मुझको अपनी ऊँगली पर नचाती है ये जिंदगी,
फिर भी कहते हैं सब खुबसूरत है ये जिंदगी।।
रिश्तें रूपी भवरों में फ़सी हुई सी जिंदगी,
कभी अच्छी तो कभी बेकार है ये जिंदगी।।
कोई नही सोचता यहाँ ओरों के लिए,
सभी जीते यहाँ सिर्फ अपनों के लिए।।
इस जिंदगी के रिश्ते रूपी भवरों में
कभी फ़स जाती हूं में भी
कभी खुद ही फसा देती है मुझे जिंदगी।

Post a Comment