सत्य प्रेम के जो हैं रूप उन्हीं से छाँव.. उन्हीं से धुप. Powered by Blogger.
RSS

थी छोटी मगर दिलचस्प बड़ी वो इश्क की दास्तां

थी छोटी मगर दिलचस्प बड़ी
वो इश्क की दास्तां
यूँही राह में मिल गये थे
दो राहगीर अंजान
छोटी छोटी सी बातें करके
वो काटने लगें सफ़र साथ
कभी दिन ढले कभी रात जगे
वो करने लगें एक दुज़े से बात
जाने कब कैसे पकड़ लिया
ऊन दोनों ने एक दुज़े का हाथ
समझने लगें थे बिन कहे
एक दुज़े के ज़ज्बात
रहते थे जब ख़ामोश जुबां
दिल से दिल की होती बात
मेल नही था जिस्मों का
थे वो रूह का हमराज़
भूल गये वो दुनियां के
सारे रश्मों रिवाज़
जीने लगें सुन इक दुज़े की
मीठी मीठी सी आवाज़
बिन बात के हँसना
बिन बात के हँसाना
इक दुज़े को खुश करने का
ना छोड़ते वो कोई बहाना
हो चला था इक दुज़े के साथ
वो सफ़र बड़ा सुहाना
दो दिवाने कुछ यूँही मिलें
हो दुनियाँ से बेगाना
चल रहें थे मंजिल से
हो बिलकुल अंजाना
************************
यूँही चलते चलते
करते थे जो सीरत की बात
ज्यों देखा उसने सुरत
बदल गया वो पल में
जो था प्रेम का मुरत
कोशिशे नाकाम रही
जाने की जो उसने ठानी
समझ ना पाई वो कभी
क्यूँ बंधी वो इस डोर
आ ही गया सफ़र में आखिर
 वो दर्दनाक मोड़
जाना था जहाँ से दो दिलों को
एक दुज़े को छोड़
धीरे धीरे बातों का
सिलसिला हुआ कम
नजरें भी चुराने लगा
वो थे जो हमदम
मुर गया वो मोड़ पे
छोड़ कर वो हाथ
पकड़ा था जिसे वो
देने को साथ
भूल गया वो सफर
सिलसिला पुराना
अंजान बन गया
फिर से वो अंजाना
सच की मूरत ने
झूठ का दामन पकड़ा
जाते जाते बहानों का
बक्सा  उसने थमाया
छोड़ जाने के लिए
क्या क्या जुगत भिड़ाया
देख ना सकी वो पगली
सनम की ये परेशानी
रख दिल पे पत्थर
उसे जाने देने की ठानी
रो पड़ी थी आंखे
देख उसको जाते
क्यूँ मिलतें हैं लोग वो
जिनसे ना कोई रिश्ते नाते
दूर तक तकती रही वो
उदास सी अँखियाँ
लौट पड़ी आखिर वो भी
याद करके उसकी बतियाँ
ना मिल पाएंगे कभी
इस दिल ने फिर जाना
देखते देखते आँखों से
ओझल वो हुआ
यादों एक कारवां
मेरे नाम कर गया

  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • RSS

2 comments:

निभा said...

शुक्रिया आपका आपने हमें इस काबिल समझा... अभी मैं मेल देख लेती हूँ :)

Unknown said...

बेहतरीन नज़्म लिखी है आपने !!!

Post a Comment